UPSC प्री एग्जाम खत्म हो गया है. बात पटना की करे तो 89 सेंटर पर परीक्षा ली गई. कोविड गाइडलाइन के तहत छात्रों को सेंटर में प्रवेश दिया गया. सुरक्षा को लेकर पटना को 33 जोन में बांटा गया था. मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक प्रवेश की अनुमति दी गई. इसके बाद मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. कैंडिडेट्स ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार पेपर आसान था.
हर सेंटर पर जैमर लगाया गया है ताकि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस काम न करे. इसके साथ ही अधिक संख्या में मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया. 24 घंटे पहले से ही सेंटरों की मॉनिटरिंग हुई. प्रशासन की तरफ से सभी 89 सेंटर पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही 89 स्थानीय निरीक्षण पदाधिकारी भी तैनात किए गए थे. परीक्षा की विशेष रूप से मॉनिटरिंग के लिए 89 स्टैटिक दंडाधिकारियों की भी तैनाती की गई. संबंधित थानों की पुलिस को भी निर्देश दिया गया था.