MS Dhoni ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर (IPL Qualifier) में उस वक्त आतिशी पारी खेली, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. धोनी ने भले ही 18 रन बनाए, लेकिन इसकी अहमियत उनकी टीम जानती है. धोनी की इस पारी के बदौलत ही पिछले आईपीएल में सातवें स्थान पर रहने वाली सीएसके इस बार फाइनल में पहुंचीं. धोनी ने अपनी 6 गेंद लंबी पारी में 3 चौके और 1 छक्का लगाया. यानी सभी रन बाउंड्री से ही आए.
इस मुकाबले को देखने के लिए धोनी की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) भी स्टेडियम में थीं और धोनी के फॉर्म में लौटने की उनसे ज्यादा खुशी शायद ही किसी को होगी. तभी तो जैसे ही धोनी ने विजयी चौका जड़ा तो वो भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें साक्षी सीएसके की जीत पर ताली बजाती नजर आ रही हैं. फैंस भी साक्षी की यह तस्वीर देखने के बाद इमोशनल हो गए.