बिग बॉस 15 से मॉडल और एक्टर साहिल श्रॉफ पहले ही वीक में शो से एलिमिनेट हो गए हैं. शो से निकलने के बाद साहिल ने कहा कि उन्होंने घर में अपनी जगह बनानी शुरू ही की थी, लेकिन तभी वो एलिमिनेट हो गए. साहिल के शो में कुछ कमाल करने से पहले ही ऑडियंस के कम वोट्स मिलने की वजह से उन्हें घर से बेघर होना पड़ा.
अपने एलिमिनेशन पर साहिल ने कहा- “मैं घर में ओपन माइंड के साथ गया था और अपना खुद का रास्ता तलाशने की कोशिश कर रहा था. घर में अगर नॉमिनेशन राउंड होता, तो शायद मैं एलिमिनेट नहीं होता, क्योंकि मेरा सभी के साथ अच्छा कनेक्शन था. घर में कई लोग टीवी इंडस्ट्री के चेहरे हैं, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए डिसएडवांटेज साबित हुआ है. मैं जिंदगी को अलग तरीके से समझता हूं और उसी हिसाब से अपने फैसले लेता हूं.”