तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक में सीधे-सीधे शब्दों में कह दिया है कि हर हाल में उन्हें इन दोनों सीटों पर जीत चाहिए. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर जीत को तेजस्वी ने नाक की लड़ाई बना ली है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर आज लगभग 2 घंटे तक हुई बैठक में तेजस्वी ने इन दोनों सीटों पर जीत को लेकर रणनीति बनाई और नेताओं को होमवर्क भी दिया.
राबड़ी आवास पर आज हुई बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के तमाम नेताओं को अगले 1 से 2 दिनों में कुशेश्वरस्थान और तारापुर में काम करने का निर्देश दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि जिन नेताओं को जहां पार्टी नेतृत्व की तरफ से जवाब दे ही दी गई है, वह वहीं पर काम करेंगे. हर हाल में पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक में वोट मैनेजमेंट और सामाजिक समीकरण का ध्यान रखते हुए चुनाव प्रचार किया जाए.
इतना ही नहीं बैठक में तेजस्वी यादव ने पार्टी के नेताओं को यह भी कह दिया कि हम दोस्ताना मुकाबला लड़ने के लिए मैदान में नहीं उतरे हैं. हमें आजेडी उम्मीदवार को जीताना है लिहाजा कांग्रेस से के साथ कोई दोस्ती निभाने की जरूरत नहीं.