पटना के रामनगरी के बसंत कॉलोनी में बदमाशों ने एक मॉडल को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि महिला को पीछे से बदमाशों ने निशाना बनाया है. गोली महिला के कमर में फंस गई है. उसे इलाज के लिए नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर महिला का इलाज कर रहे हैं.
इस घटना के बाबात मिली जानकारी के मुताबिक जिस महिला को बदमाशों ने गोली मारी है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय बताया जा रहा है. मोना 36 साल की है, जो मॉडलिंग करती है. अनीता उर्फ़ मोना घर का भी कामकाज संभालती है. जानकारी मिली है कि बीती रात मोना 12 साल की अपनी बेटी को लेकर घर से बाहर निकली थी. देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे के करीब स्कूटी से वापस घर आई थी. उसने बेटी को घर के अंदर किया. फिर जब स्कूटी को अंदर कर रही थी, उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उसपर फायरिंग शुरू कर दी. यह पूरा वाकया मोना की बेटी के सामने हुआ, जिसे देखकर वह घबरा गई और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची राजीव नगर थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. तुरंत इलाके के सीनियर अफसर भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले की जानकारी ली. राजीव नगर के थानेदार ने फर्स्ट बिहार को फोन पर जानकारी दी कि “जिस महिला को गोली मारी गई है, उसका नाम अनीता देवी उर्फ़ मोना रॉय है. महिला हाउस वाइफ है और मॉडलिंग भी करती है. पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की क्रिया चल रही है. मामले की शुरूआती जांच में अब तक पुलिस को कुछ खास पता नहीं चल पाया है. हालांकि महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है. उसकी हालत में पहले से सुधार है. जांच चल रही है. पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.”