मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार से पटना लौट आए हैं. पटना आने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा परिवार पूरा बिहार है जबकि कुछ लोगों का परिवार निजी परिवार है. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा कि सड़क की हालत क्या है उस पर उन्होंने कहा कि यह तो उनको बताना चाहिए कि उनके समय में सड़क की हालत क्या थी.
उन्होंने यह तंज कसा की उनके समय में 700 मेगावाट बिजली थी और अभी 6000 मेगावाट बिजली आ रही है यह भी कम है क्या.मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन लोगों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देते हैं जिन लोगों को काम से कोई मतलब नहीं रहा है. इन लोगों ने क्या काम किया है बिहार की जनता जानती है और फैसला लेना बिहार की जनता का काम है.
मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि एक पार्टी आप को हराने के लिए लड़ रही है तो उनका कहना था कि लड़ना है लड़ें, खूब लड़ें इससे हमें क्या मतलब है. मुख्यमंत्री से पूछा गया कि लालू प्रसाद यादव चुनाव प्रचार में जा रहे हैं तो उनका कहना था कि एकदम जाएं अच्छे से चुनाव प्रचार करें अंदर भी रहते हैं तो प्रचार करते हैं बाहर भी प्रचार करें.