पटना में तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवालों पर जबाव देते हुए नीतीश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगार अगर मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हैं तो सरकार जेलों में बंद करवा देती है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद पटना में बेरोजागारी के मुद्दे पर रैला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्यभर के लोग शामिल होंगे. तेजस्वी ने दावा किया है कि जनवरी से लेकर सितंबर महीने तक राज्य में छोटे-बड़े 500 व्यवसायियों की हत्या की गई है. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर सरकार इसे लेकर कोई सबूत मांगती है तो देने को तैयार हैं.