मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची वासियों के लिए दो बड़ी सौगात दी है. राजभवन के पास नागा बाबा खटाल स्थित अत्याधुनिक तरीके से बना हुआ वेजिटेबल मार्केट और हरमू स्थित सरदार पटेल पार्क का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया. रांची नगर निगम के जरिए नागा बाबा खटाल के पास आधुनिक तरीके से बना हुआ वेजिटेबल मार्केट 10 करोड़ 86 रुपए करोड़ रुपए की लागत से बना है. इसमें लगभग 200 सब्जी और फल विक्रेताओं को दुकान दी जाएगी. इस तीन फ्लोर वेजिटेबल मार्केट में पहले फ्लोर पर फूड प्लाजा, सेकंड और थर्ड फ्लोर पर सब्जी और फल विक्रेताओं को और अंडर ग्राउंड पार्किंग सुविधा भी मौजूद है.
साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरमू स्थित सरदार पटेल पार्क का भी उद्घाटन किया. इस पार्क में लॉन टेनिस बैडमिंटन और ओपन जिम समेत कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. रांची नगर निगम के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि ये सिंगल विंडो सिस्टम है जो आधुनिक तरीके से बना हुआ है और मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया. साथ ही रांची नगर आयुक्त ने कहा कि बुधवार को मुख्यमंत्री के जरिए हरमू स्थित सरदार पटेल पाक का भी उद्घाटन हुआ.