6 साल बाद बिहार विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करने मैदान में उतरे लालू यादव पुराने अंदाज में तो दिखे लेकिन तबीयत खराब होने का असर उनके भाषण में दिखा. तारापुर के गाजीपुर ईदगाह मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने एक तरफ जहां केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश पर आरोपों की झड़ी लगा दी है. मंच से उन्होंने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय में बीजेपी के जो वादे किए थे. उसे आजतक पूरा नहीं किया गया. 2014 के बाद बाद से ही सरकारी संपत्तियों को बेचा जा रहा है. रेलवे प्लेटफॉर्म तक का किराया बढ़ा दिया है.
उन्होने कहा कि नीतीश कुमार जब आरजेडी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं तब कहते थे कि मिट जाउंगा लेकिन बीजेपी में नहीं जाऊंगा और अब बीजेपी की गोद में बैठे हैं. लालू यादव यही नहीं रूके उन्होने सीएम के उस गोली मारने वाले बयान पर कहा कि हम क्या किसी को गोली मरवाएंगे. नीतीश खुद ही मर जाएंगे.