बिहार में विशेष सशस्त्र पुलिस अब किसी भी संदिग्ध की तलाशी, जब्ती और गिरफ्तारी कर सकेगी. गृह विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और दरभंगा हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात पुलिस अब किसी भी संदिग्ध की तलाशी ले सकती हैं. उसके संदिग्ध सामानों की जब्ती कर सकती है या फिर उसे गिरफ्तार कर सकती है. सरकार ने इस इस साल सशस्त्र पुलिस बल विधेयक को लागू किया है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र में इस बिल पर जमकर बवाल हुआ था. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाते हुए जमकर विरोध किया था.