दरभंगा के कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव में 30 अक्टूबर को वोटिंग है. लिहाजा जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन और वरीय पुलिस कप्तान बाबूराम ने संयुक्त रूप से मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पूरी तैयारी व्यापक रूप से की गयी है. बोगस वोटिंग करने वालों पर इस बार कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रचार 72 घंटे पहले खत्म हो गया है. लिहाजा अब अगर कही से भी चुनाव प्रचार की खबर सामने आई तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वोटिंग के दिन सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जिन भवनों में 3 या 3 से अधिक मतदान केंद्र अवस्थित हैं वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त बीएमपी के जवान भी रहेंगे. सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी और अनेक मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्थी की जाएगी.
वही डॉ त्यागराजन ने कहा कि उप चुनाव में 44 ऐसे मतदान केन्द्र बनाया गए हैं. जहां मतदान केन्द्र पर सभी पोलिंग पार्टी महिलाएं ही होंगी. इस मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के साथ-साथ महिला सुरक्षा बल की भी तैनानी रहेगी.
वही उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी से कहा गया है कि सभी पार्टी इस बूथ पर महिला पोलिंग एजेंट बनावे. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र कुल मतदाताओं की संख्या 2,54,999 है. जिसमे पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,34,072 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,926 है. वही चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 310 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.