तेजस्वी के लगातार हमले पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम पर अनाप शनाप बोलने से पब्लिसिटी मिलती है इसलिए बोलते रहता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको जो मन में आता है बोलता है उस पर हम ध्यान नहीं देते। इसका कोई मतलब नहीं निकलता। हम पर अनाप शनाप बोलने पर पब्लिसिटी मिलती है। बिहार की जनता मालिक है वह सब देख रही है। हमारा जो काम है वह हम कर रहे हैं। कुशेश्वरस्थान और तारापुर उपचुनाव पर कल जनता का फैसला आ जाएगा।
वही देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब कोई यहां की बात तो नहीं ना है पूरे देश की ना बात है। यहां के बारे में कोई बात हो तब ना। सीमित जगह की बात होती तो बात थी यह तो पूरे देश की बात है। प्रतिदिन यह खबर सामने आती रहती है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कभी बढ़ता है तो कभी कम होता है। इस पर हमलोग क्या कर सकते हैं। यह कोई नई चीज नहीं है।
इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार दोनों ही सीटों पर काफी मतों के अंतर से जीत रहे हैं. इस बीच चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर जो व्यवस्था बनाई है, उसमें राजद की एक मांग पूरी हो गई है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता सरकार से ऊब चुकी है. आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लालफीताशाही सब चरम पर है. सरकार ने प्रशासन का पूरा दुरुपयोग किया. पीडीएस डीलर को तंग किया गया, लेकिन सारे हथकंडे नाकाम हो गये.