लालू प्रसाद 10 दिनों में ही पटना से दिल्ली वापस हो गए। मंगलवार को तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव का परिणाम आया था। उसमें दोनों सीटों पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव द्वारा पूरी ताकत झोंकने के बावजूद राजद की हार हो गई थी। चुनाव परिणाम के दूसरे ही दिन लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि लालू प्रसाद की तबियत ठीक नहीं है, इसलिए दिल्ली जाना पड़ रहा है।
लालू प्रसाद ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वे एक महीने तक पटना में रहेंगे। चुनाव परिणाम के दूसरे ही दिन वे दिल्ली रवाना हो गए। अब लालू प्रसाद दिल्ली में ही दीवाली मनाएंगे। इससे पहले यह माना जा रहा था कि राबड़ी देवी पटना में छठ मनाएंगी, लेकिन अब उम्मीद बहुत कम है कि वे पटना में छठ मना पाएंगी। लालू प्रसाद जब से इलाज के लिए दिल्ली गए, तभी से पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली में रह रही हैं।