पिछले दिनों हुए बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल किए पार्टी के दो विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सूबे के मुखिया नीतीश कुमार और एनडीए सरकार के कई मंत्री मौजूद थे. विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने दोनों नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई.
बता दें कि कुशेश्वरस्थान से जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने चुनाव जीता है. जबकि तारापुर विधानसभा सीट से पार्टी के राजीव कुमार ने जीत हासिल की है. इन दोनों सीटों पर जेडीयू उम्मीदवारों ने आरजेडी उम्मीदवारों को हराया है.