एक पोस्टर लालू परिवार को लेकर लगाया गया है और इसमें कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनाव के बाद RJD की हुई हार का तंज कसा गया है। इस पोस्टर में लालू यादव तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव को दिखाया गया है और इस महाभारत के उस प्रसंग को दिखाया गया है, जिसमें अर्जुन मछली की आंख में निशाना साधते हैं।
इसमें तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के संबंध को लेकर तंज कसा गया है। इसमें यह लिखा गया है कि नकली अर्जुन का मछली की आंख से चुका निशाना.. नकली कृष्ण ने धरा मौन.. जनता ने उपचुनाव में लालू से पूछा आप हमारे हैं कौन…इस पोस्टर में तेजस्वी यादव को अर्जुन की तरह मछली में निशाना लगाते हुए दिखाया गया है। जिसमें वह कहते हैं हमको तो मछली दिख ही नहीं रहा है वासुदेव.. तो कृष्ण बने तेजप्रताप कहते हैं अहंकार से मुक्त होकर देखो पार्थ..वहीं कुछ आम लोगों की तस्वीर बनी है जिसमें यह आवाज निकलती है कि आप हमारे हैं कौन..इसके ऊपर लालू यादव की भी तस्वीर बनी है।