तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के नेताओं की एक टीम बनाई गई है जो गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच करेगी. गोपालगंज जहरीली शराबकांड की जांच के लिए आरजेडी ने जो टीम बनाई है, उसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवचंद्र राम को सौंपी गई गई. इनके अलावा इस टीम में पूर्व विधायक रियाजुल-हक़-राजू, विधायक राजेश कुशवाहा और विधायक प्रेम शंकर प्रसाद शामिल हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम को कार्यालय समन्वयक बनाया गया है.
आरजेडी की यह टीम घटनास्थल पर जाकर सभी चीजों का मुआयना करेगी. जांच की रिपोर्ट सात दिनों के अन्दर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सौंपी जानी है. जांच से लेकर पार्टी ऑफिस में रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा कार्यालय समन्वयक पर होगा.
आपको बता दें कि बीते 3 नवंबर को गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर में जहरीली शराबकांड का मामला सामने आया था. इसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी. तब से ही विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा. सोमवार को जनता दरबार के बाद नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधा.