चारा घोटाला मामले में जमानत पर बहार आए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है. शुक्रवार को दोपहर में बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत होने के बाद उन्हें दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. इधर, पति की तबीयत खराब होने के बाद शनिवार को पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) दिल्ली रवाना हुईं. राबड़ी दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं. इस दौरान उनके साथ तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी दिखे, जो उन्हें एयरपोर्ट पर छोड़कर चले गए.
इधर, एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि लालू यादव की तबीयत खराब है. अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए दिल्ली जा रही हूं. वो फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं. डॉक्टर इलाज कर रहे हैं. जाकर ही पूरी स्थिति का पता चलेगा.
इधर, मां को छोड़ने आए तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. शराबबंदी को लेकर फिर एक बार शपथ दिलाने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बिक रही है, बंद कहां है. नीतीश कुमार बार-बार शपथ लेते हैं और फिर तोड़ भी देते हैं. वहीं, नीति आयोग की रिपोर्ट के संबंध में उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार ही फिसड्डी हैं, तो रिपोर्ट तो फिसड्डी होना ही है.