हाजीपुर जिले के लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के ठिकानों पर छापेमारी की गई. निगरानी विभाग ने भ्रष्ट अधिकारी के यहां पटना सहित तीन ठिकानों पर निगरानी विभाग छापेमारी की. जानकारी के अनुसार जिसके यहाँ छापेमारी हुई वह हाजीपुर में लेबर डिपार्टमेंट में इंफॉर्मेशन ऑफिसर दीपक कुमार. बतया जा रहा है. निगरानी विभाग की टीम लगातार बिहार में कई जगह पर भ्रष्ट अधिकारियों के ऊपर छापेमारी की।
हाजीपुर के लेबर अफसर के पटना स्थित आवास हाजीपुर और मोतिहारी में निगरानी ब्यूरो छापेमारी की. वहीं अब तक पटना आवास से करीब सवा दो करोड़ कैश मिले हैं. बता दें निगरानी ब्यूरो बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगाई है. और लेबर इनफोर्समेंट ऑफिसर की काली कमाई कई कागजात भी जब्त किया गया है.साथ ही एलआईसी के कागजात मिले हैं.