तेजस्वी यादव अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ पटना पहुंच गये हैं. सरकारी आवास में पहुंचते ही सबसे पहले राबड़ी देवी ने अपनी बहनों के साथ नई बहू एवं बेटे की अगवानी की. बेटे को टीका लगाया. परंपरा के मुताबिक बहू-बेटे ने टोकरी में पांव रखकर घर में प्रवेश किया.
राजश्री ने पति तेजस्वी को खिलाई खीर पूरी. शानदार होगा बहू भोज.
यह खुशी का क्षण था. गांव से आई महिलाओं ने मंगल गीत गाए. नई दुल्हन का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. घर में प्रवेश करने के बाद दूल्हा दुल्हन की कई रस्में साथ हुई.
मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पत्नी का नाम राजश्री है। बहू का यह नाम पिता लालू प्रसाद यादव ने रखा है।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे की शादी 9 दिसंबर को दिल्ली में संपन्न हुई थी। तेजस्वी के नाम को लेकर लोगों में बहुत कंफ्यूजन थी लेकिन आज पटना पहुंचते ही तेजस्वी यादव ने सारी कंफ्यूजन को दूर कर दिया है। तेजस्वी यादव ने अपनी पत्नी के नाम का आज खुलासा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने बताया कि रेचल उर्फ राजश्री उनकी पत्नी का नाम है। पहले रेचल से उनके नाम को संबोधित किया जाता था लेकिन अब वह राजश्री के नाम से जानी जाएगी। राजश्री नाम उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने रखा है।
वही मामा साधु यादव द्वारा जिस लड़की की तस्वीर दिखाई गयी उस पर तेजस्वी ने कहा कि जो तस्वीर वे दिखा रहे हैं वह आईपीएल खेलने के दौरान किसी ने ली थी। दोंनों अलग-अलग लड़कियां हैं। तस्वीर वाली लड़की से कोई नाता नहीं है। तेजस्वी मामा पर यह भी बोले की बड़े लोग हैं क्या बोलते हैं पता नहीं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा पहले भी उनके प्रति सम्मान था आज भी सम्मान है।