जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान टुंडी के जवान संदीप कुमार सिंह शहीद हो गए हैं. BSF के पंजाब फ्रंटियर में तैनात संदीप सिंह की मौत प्रैक्टिस के दौरान गोला फटने से हुई है. घटना की जानकारी मिलने पर जहां BSF के अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए हैं. वहीं पूरे धनबाद में मातम पसर गया है.
धनबाद के टुंडी प्रखंड के मनियाडीह थाना क्षेत्र के चरककला गांव के बीएसएफ जवान संदीप सिंह राजस्थान के जैसलमेर में अभ्यास के दौरान बारूद फटने से आज सुबह 7 बजे शहीद हो गए. घटना के बाद उनके घर समेत पूरे टुंडी में गम का माहौल है. मई 2017 में उनकी शादी गोड्डा के पोड़ेयाहाट के गांव चतरा में हुआ था. उनकी एक तीन साल की बच्ची सौम्या सिंह है. घटना की सूचना बीएसएफ के पदाधिकारियों ने आज सुबह दूरभाष पर घर के लोगो को दी.घटना के बाद उनके टुंडी निवास पर मातम पसरा हुआ है.पता चला है कि इस घटना में चार अन्य जवान भी घायल हुए है.आज जैसे ही बीएसएफ जवान संदीप सिंह की शहादत की ख़बर मिली है टुंडी सहित कोयलांचल अपने लाल के खोने से ग़मगीन है.