21 दिसंबर को बाल्मीकिनगर में होने वाली कैबिनेट बैठक की तैयारियों का जायजा जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने लिया। इस दौरान बाल्मीकि नगर में कैबिनेट की होने वाली बैठक को लेकर ऑडिटोरियम हॉल का निरीक्षण किया साथ ही साथ तैयारियों को लेकर कई आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। कैबिनेट मंत्रियों के लिए बन रहे जर्मन हैंगर स्टैंड के साथ-साथ मुख्य अतिथियों के रहने वाला वाहन पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया । साथ ही साथ बाल्मीकि नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए।वहीं दूसरी ओर चंपारण रेंज के डीआईजी प्रवीण कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुरक्षाकर्मियों को रिहर्सल परेड कराया गया।
जदयू के जिलाध्यक्ष एमएलसी भीष्म साहनी एवं जदयू विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बाल्मीकि नगर में सीएम आगमन की तैयारियों को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी। इस दौरान उन्होंने कैबिनेट के लिए प्रस्तावित ऑडिटोरियम हॉल सहित अतिथियों के रहने के लिए बनाया जा रहा है टेंट, वाहनों के पार्किंग आदि के संबंध में जानकारी लिया। इस अवसर पर जदयू एमएलसी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय बेतिया आएंगे बेतिया से सड़क मार्ग से बाल्मीकि नगर जाएंगे रास्ते में बगहा जदयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे हर जिले में हो रहे हैं विकास कार्यों का भी हाल कार्यकर्ताओं से जानेंगे कैबिनेट को बैठक को लेकर बाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह एवं एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि चंपारण के लिए गौरव की बात कि कैबिनेट की बैठक बाल्मीकि नगर में हो रही है बाल्मीकि नगर के विकास के लिए मुख्यमंत्री हमेशा तत्पर रहते हैं इस बार कैबिनेट की बैठक हो रहा है मुख्यमंत्री बगहा के लिए कुछ बड़े सौगात दे सकते हैं और बघा वासियों का बहुत दिनों से जिले की मांग हो सके तो इस बार विकास पुरुष नितीश कुमार और सपना कहीं पूरा कर दे।