साहेबगंज जिले में क्रिसमस डे के अवसर पर सभी कैथोलिक चर्च और अन्य चर्चों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस मौके में चर्चों को खूब सुंदर लाइट से सजाया गया और ईसाई धर्म को मानने वाले सभी लोग शाम होते ही चर्च में जमा होने लगे। साहेबगंज के गंगा तट पर अवस्थित कैथोलिक चर्च के फादर फादर अब्राहम ने भगवान यीशु के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।
किस प्रकार से इस दुनिया की उत्पत्ति हुई और सभी लोगों का जन्म किस एक परिवार से हुआ है। इसे याद दिलाया फादर इब्राहिम ने कहा कि हम सभी प्रभु यीशु के संतान हैं। हम सभी को एक दूसरे के सुख दु:ख में काम आना चाहिए। यीशु ने दुनिया के कल्याण के लिए इंसान को इंसान की मदद करने की आदेश दिया मध्य रात्रि में प्रभु यीशु का जन्म हुआ है।
जन्म के अवसर पर सभी ईसाई धर्मावलंबियों ने केक काटकर खुशियां मनाएं और नाच गान किए क्रिसमस के अवसर पर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा था लोग अपने प्रभु यीशु की आराधना करते हुए एक दूसरे के कल्याण की भावना पैदा करने की संकल्प लें इस नाच गाने में युवा युवती के साथ-साथ बुजुर्ग महिलाओं ने भी नाच गाने में शामिल हुए आज सारा दिन पिकनिक स्थल और गंगा विहार पार्क में लोगों के हुजूम पहुंचेंगे और बड़ा दिन का जश्न मनाएंगे।