जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के नगमा गांव में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दिया गया है इस महिला के मायके के लोगों ने सास ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है इसका लिखित आवेदन घोसी थाने में दी गई है मायके पक्ष का कहना है कि रिंकू देवी जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष की शादी 7 साल पहले नगमा गांव निवासी चंदन कुमार रीति रिवाज के अनुसार शादी किया गया था
अपनी शक्ति के अनुसार दहेज भी दिया गया था लेकिन कुछ वर्ष पूर्व से चंदन कुमार एवं उसके माता-पिता पैसे की मांग करने लगे और पैसा नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की घटना भी करते थे शनिवार को सुबह सास ससुर एवं इन लोगों ने मिलकर रिंकू देवी को गला दबाकर हत्या कर दिया मायके वाले को कहना है कि इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा हम लोग को दिया गया जब हम लोग अपने घर पउता से नगमा गांव पहुंचे तो देखें कि एक खेत में लाश पड़ी हुई है
इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि ठंड लगने के कारण इस महिला की मौत हुई है पुलिस अपने स्तर से जांच में जुट गई है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या का कारण क्या है जबकि इस महिला की 3 बच्चे भी हैं दहेज लोभीयो ने फिर एक महिला की हत्या कर दिया इस घटना के बाद उसके परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है उसकी मां का रोते हुए कह रही है कि मेरी बेटी के साथ ना इंसाफ हुआ है जिस तरह से कुछ पैसों के लिए मेरी बेटी की हत्या की गई है इससे यह प्रतीत होता है कि मानवता शर्मसार हो रहा है