आज राजधानी दिल्ली के NDMC कॉन्वेन्स सेंटर में “आइए, मिलकर प्रेरित करें बिहार !” “Let’s Inspire Bihar !” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। IPS विकास वैभव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार से बाहर रह रहे बिहार के युवाओं को “आइए मिलकर प्रेरित करें बिहार” को इस उद्देश्य से जुड़ने के लिए संकल्प लिया। मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरित तथा नव बिहार गढ़ने के लिए संकल्पित युवाओं एवं प्रबुद्धजनों का एक स्वैच्छिक समूह ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया। इस
आभियान के अंतर्गत जुड़े व्यक्तियों द्वारा लघुवादों जातिवाद, सम्प्रदायवाद इत्यादि से उपर उठकर राष्ट्रहित में भविष्यात्मक दृष्टिकोण को अंतर्मन में स्थापित करके शिक्षा, समता एवं उद्यमिता जैसे विकास के आधारभूत क्षेत्रों में बृहतर चिंतन के साथ संगठित होकर योगदान समर्पित करने का प्रयास करने के उम्मीद से जुड़ें हैं.