बक्सर नगर में अपराधियों का मनोबल अपने चरम पर हैं पुलिस के दिनरात पुलिस गस्ती का दावा को चुनोती देते हुए पिछले 48 घण्टे में एक बैंक मैनजर पर कातिलाना हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया वही देर शाम करीब 9 बजे सोना व्यवसायी को सिंडिकेट के समीप प्रोफेसर कॉलोनी में गोलियों से छलनी कर दिया । बुरी तरह जख्मी सोना व्यवसायी को सदर अस्पताल के बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया हैं ।
देर रात बक्सर मॉडल थाना पुलिस को अपराधियों ने बक्सर में सिंडिकेट गेट से दुकान बंद कर अपने घर बुधनपुरवा लौट रहे एक दुकानदार को गोली मार कर चुनोती दी हैं ।अज्ञात बाइक सवार अपराध कर्मियों ने उसे तीन गोलियां मारी, जिसमें दो गोलियां उसके पेट तथा एक गोली उसके पैर में लगी है. गंभीर हालत में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर बनारस रेफर किया गया ।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ गोरख राम सदर अस्पताल पहुंच गए हैं उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना क्षेत्र के बड़का सिंहनपुरा के मूल निवासी तथा वर्तमान में नगर के बुधनपुरवा मोहल्ले के प्रोफेसर कॉलोनी में घर बना कर रहने वाले राधाकृष्ण वर्मा के तीस वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश वर्मा मेन रोड स्थित यूनाइटेड बैंक के सामने स्थित सुनार टोली में अपनी स्वर्णाभूषण की दुकान को बंद कर अपने घर की तरफ जा रहे थे । सवर्ण व्यवसायी का उत्तर प्रदेश के नरही के समीप भी एक सवर्ण व्यवसाय का शो रूम हैं जहाँ से लौट रहे थे ।इसी बीच सिंडिकेट के समीप से जैसे ही उन्होंने अपने घर जाने वाले मार्ग की ओर रुख किया अज्ञात अपराध कर्मियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर भाग निकले ।जख्मी को दो गोलियां उनके पेट में तथा एक उनके पैर में लगी. बाद में आने-जाने वाले लोगों ने जब इस घटना को देखा तो घरवालों को सूचना दी जिसके बाद परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है ।
बक्सर सदर अस्पताल के इमरजेंसी ऑन ड्यूटी डॉ सोनू कुमार सिंह ने बताया कि घायल युवक का अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने के और पेट मे गोली फँसे होने के कारण ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया हैं ।