जदयू के प्रदेश कार्यालय में रविवार को एक अहम बैठक बुलाई गई है। पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस बैठक में पार्टी के सभी जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि संगठन की मजबूती को लेकर यह बैठक बुलाई गई है और इस दौरान जिला प्रभारियों और जिला अध्यक्षों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। पार्टी लगातार संगठन की मजबूती के लिए अभियान चला रही है, ऐसे में पार्टी को जमीनी स्तर पर धारदार बनाने के लिए यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। पार्टी की सोच है कि पार्टी के साथियों के साथ लगातार चर्चा और उनसे संवाद होता रहे। संगठन की मजबूती को लेकर जो प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है उसको बल मिल सके।
जनता दल (यूनाइटेड) संगठन को धारदार बनाने और राज्य के जिला प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक मजबूत बनाने का लगातार अभियान चला रही है। पार्टी को भरोसा है कि आने वाले समय में पार्टी ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे पूरा करेगी और पूरे प्रदेश में संगठन की मजबूती और विस्तार करने का जो पार्टी का लक्ष्य है, उसमें पार्टी को निश्चित रूप में सफलता मिलेगी।