मुंगेर- बीएमपी जमालपुर में 3 और कोरोना पॉजिटिव मिलने से कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। जिले में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को ले जिला स्वास्थ महकमा हाई अलर्ट पर है।
बीएमपी के तीन और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 11 हो गई है। वहीं, जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 17 के पास पहुंच गई है। अब तक 480 जवानों का सैम्पल जांच करवाया जा चुका है । इससे पूर्व लगातार तीन दिनों में जिले में 11 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए थे । जिसमे बीमएपी 9 के सात जवान , बरियारपुर के तीन स्कूली बच्चे के साथ एक महिला शामिल थी। अब तक कुल मिलाकर 14 लोग चपेट में आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सभी को होम आइसोलेट किया जा चुका है । मुंगेर सिविल सर्जन हरेंद्र कुमार आलोक ने बताया कि सभी संक्रमित जवानों को आइसोलेट कर दिया गया है । साथ ही उसके कन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है । कोरोना के ट्रैवलिंग हिस्ट्री पता कि जा रही है । साथ ही सभी सैम्पल को कोरोना के ओमिक्रोम वेरियंट के जांच के लिये भी भेजा जा रहा है । ताकि स समय इस पे काबू पाने के हरसंभव कोशिश की जा सके । बीएमपी ककीम्पस को कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किया जा चुका है ।वहीं साथ ही बताया कि लोग कोरोना गाइड का पालन करते हुए मास्क लगा, हैंड सेनेटाइज कर कोरोना से बचने का लोग उपाय करते रहे ।