जमुई में पूरी फिल्मी स्टाइल में एक दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। इस कहानी को जिसने भी सुनी दांत तले अंगुली दबा लिया। यहां प्यार में हद से गुजरने वाली प्रेमिका ने अपने पति के सामने ही प्रेमी से शादी रचा ली यानि ऐसी परिस्थिति बनी की पति को ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करवानी पड़ी। दरअसल मामला बंगलोर से जुड़ा है जहां 26 दिसंबर को पति ने अपनी पत्नी की शादी प्रेमी के साथ करवा दी। लेकिन पति-पत्नी व प्रेमी जमुई जिले के ही अलग-अलग गांव में रहते हैं। हालांकि दोनों के शादी का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि खैरा प्रखंड के डांसिडीह गांव निवासी गुरु रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनो थाना क्षेत्र के बल्थर गांव निवासी विकास दास के साथ हुई थी। उसके बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। विकास बेंगलोर के एक कंपनी में काम करता है जिस वजह से शादी के कुछ महीने बाद ही विकास अपनी पत्नी शिवानी को भी साथ लेकर बेंगलोर चला गया और कम्पनी में दोनों काम करने लगे। इस दौरान झाझा प्रखंड के जमुक़ाबर गांव निवासी प्रकाश दास के पुत्र सचिन कुमार से शिवानी की मुलाकात हुई थी, धीरे-धीरे दोनों में बातें होने लगी फिर बात प्यार में बदल गया और दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ गई। एक दिन शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए पति से विद्रोह कर लिया। आखिरकार पत्नी की बेवफाई के बाद विकास ने स्वयं गवाह बनकर अपनी पत्नी की शादी सचिन से करवा दी और सामने ही प्रेमी से सिंदूर भी दिलवा दिया।