हाजीपुर: जिले के तिसीऔता थाना क्षेत्र में हुई महादलित लड़की की हत्या मामले को लेकर जनता दल के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम राजद की टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिलने शाहपुर बीजरौली गांव पहुंचे थे. गांव पहुंचने के बाद शिवचंद्र राम सबसे पहले उस पोखर को देखने गए जिसका पानी में तैरता हुआ युवती का शव मिला था. इसके बाद शिवचंद्र राम पीड़ित जगशेवर राम के दरवाजे पर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना दिया.
साथ ही उन्होंने पीड़िता की माता वह ग्रामीणों से भी बातचीत कर मामले को जानना चाहा. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राजद नेता शिवचंद्र राम ने बताया कि मृतका किरण कुमारी के पिता पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं. वही माता खेतों में काम करती है. इस दौरान बच्ची का पहले अपहरण किया गया फिर सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई.
इस बीच मृतका की मां ने दबंगों से कई बार गुहार लगाई. दबंगों ने आश्वासन भी दिया था कि वह बच्ची को वापस कर देंगे. साथ ही दबंग यह धमकी भी देते रहे थे कि अगर पुलिस के पास गई तो हाल बुरा होगा. वहीं उन्होंने आगे कहा कि वह प्रशासन से मांग करते हैं कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो. साथ ही पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए. वहीं पुलिस लगातार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी फरार हैं.