खगड़िया के गोगरी प्रखण्ड के एक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को आज शराब पीकर पद और गोपनीयता का शपथ लेने प्रखण्ड कार्यालय आना महंगा पर गया।पुलिस ने शराबी वार्ड सदस्य मंजेश कुमार को शपथ लेने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।मंजेश शपथ ग्रहण हॉल में आज शराब नही पीने का प्रण भी लेता।लेकिन गोगरी थाना पुलिस ने इससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया।दरअसल गोगरी पंचायत के वार्ड संख्या -3 का नवनिर्वाचित सदस्य मंजेश कुमार शपथ लेने गोगरी प्रखण्ड कार्यालय आज पहुंचा था।
शपथ ग्रहण कक्ष में वह अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शपथ लेने के लिए बैठा था।इसी दौरान मंजेश के मुंह से शराब की बदबू आने लगी।लिहाजा यह खबर जंगल मे आग की तरह पुलिस अधिकारी तक पहुंच गई।फिर क्या था ,पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आई और ब्रेथ एनलाइजर से उसकी जब जांच की गई तो शराब सेवन की पुष्टि हुई।लिहाजा गोगरी थाना पुलिस ने मद्य निषेद कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।ईधर शराबी मंजेश ने कहा कि उससे गलती हो गयी।आज उसे शराब पीकर नहीं आना चाहिए था।