देश के गन्दे शहरों में शुमार बक्सर शहर को साफ सुन्दर करने की दिशा में बक्सर के जिलाधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए देश के प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में काम करने वाले वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञ से विचार करते हुए एक वृहत योजनाओं का शुभारंभ किया है । राष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक तकनीक इंजीनियरिंग कन्स्ट्रक्शन में काम करने वाली गणेश इंजीनियरिंग वर्कशॉप ने एक मशीन तैयार कर रही हैं जिसे खास कर बिहार के शहरों के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बक्सर में ही ट्रायल तौर पर स्थापित किया जाएगा ।
बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर ने आज वैज्ञानिक तकनीकी आधारित नए मशीन स्थापित करने से पूर्व आज ट्रायल देखने के दौरान कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बक्सर नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम इनदिनों बक्सर शहर को कचरा निस्तारण यंत्र स्थापित करने की दिशा में पहल प्रारंभ करते हुए शहर के अलग अलग वार्ड इलाको में सुखा कचरा और गीला कचरा अलग अलग उठाव की व्यवस्था शुरुआत कर कचरो के निस्तारण हेतु स्थल चयनित करने में जोर शोर से जुट गई हैं ।
बहरहाल जल्द ही देश के गन्दा शहरों में सुमार बक्सर शहर को प्रदूषण और कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में प्रशासनिक पहल के बाद लोगो मे भी साफ सुन्दर बक्सर शहर की आशा जग गई है ।