ताबडतोड़ तबादला कर रही बिहार सरकार ने 29 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नयी सूची जारी कर दी है। महाराष्ट्र से लौटे सुपर कॉप शिवदीप लांडे को कोसी क्षेत्र के डीआईजी तो पटना के एसएसपी रहे उपेंद्र कुमार शर्मा को शाहाबाद के डीआईजी का जिम्मा दिया गया है। सरकार ने नव प्रोन्नत दो डीजी को भी नया काम सौंप दिया है।
बड़े पैमाने पर एसएसपी औऱ एसपी का ट्रांसफर करने के बाद राज्य सरकार ने 29 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर की नयी सूची जारी कर दी है. देखिये किसका हुआ है ट्रांसफर…
एडीजी से डीजी में प्रमोट किये गये विनय कुमार को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का सीएमडी बना दिया गया है.
डीजी पद पर प्रमोट किये गये ए.के. अंबेदकर को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का डीजी बनाया गया है.
एस रविंद्रण को बिहार राज्य खेल कूद प्राधिकरण के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वे एटीएस के एडीजी बने रहेंगे.
दरभंगा के आईजी पद पर तैनात अजिताभ कुमार को एडीजी में प्रमोशन देकर पुलिस मुख्यालय में प्रोविजनिंग का एडीजी बनाया गया है.
पटना के आईजी संजय सिंह को प्रमोशन दिये जाने के बाद पुलिस मुख्यालय में लॉ एंड आर्डर का एडीजी बना दिया गया है.
आईजी हेडक्वार्टर पद पर तैनात रहे राकेश राठी को पटना क्षेत्र का नया आईजी बनाया गया है.
मुजफ्फरपुर के आईजी गणेश कुमार को सूबे का नया वायरलेस आईजी बनाया गया है.
डीआईजी विनय कुमार को प्रमोशन देकर सूबे का नया आईजी (हेडक्वार्टर) बनाया गया है.