बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद आज दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की बैठक में शिरकत करने पहुंचे हैं । आज नए साल की पूर्व संध्या पर जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक दिल्ली में हो रही है। यह बैठक जनवरी में होने वाली थी। लेकिन अचानक इस बैठक को नए साल की पूर्व संध्या पर ही किया गया।
आज की इस बैठक में एक हजार से नीचे के रेडीमेड कपड़े और जूते पर टैक्स बढ़ाने का फैसला वापस लिया जा सकता है। इसके साथ ही उद्योग जगत और व्यापार संगठनों को स्लैब की संख्या चार से घटाकर तीन किए जाने की उम्मीद है।
आज के इस बैठक में शामिल होने बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद भी पहुंचे हैं।गुरुवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 2022-23 के आम बजट से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सभी राज्यों के वित्त मंत्री के साथ एक बैठक की गई इस बैठक में सभी राज्य के वित्त मंत्री से सुझाव मांगा गया इस बैठक में बिहार के वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने निर्मला सीतारमण के समक्ष बिहार के पिछड़ेपन और नीति आयोग के रिपोर्ट का हवाला देते हुए मांग किया कि बिहार को विशेष अनुदान मिले।
बिहार के मुख्य सचिव अमीर सुभानी को बनाए जाने पर बिहार भाजपा के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है और पहले से भी भाजपा नेताओं के टारगेट पर अमीर सुभानी रहे हैं ऐसे में जब उन्हें बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया है इस पर तारकेश्वर प्रसाद बिहार के उपमुख्यमंत्री कुछ भी बोलने से बचते हुए नजर आए