बिहार की राजधानी पटना में एक व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है. बताया जा रहा है कि किदवईपुरी इलाके के व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है. वह दिल्ली से वापस लौटा था. इस पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा हम लोगों को पहले से उम्मीद था कि बिहार में भी उम्मीद था ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिलेंगे इसलिए पहले से ही स्वास्थ्य मंत्रालय व्यापक तैयारी करके बैठी हुई है ऑक्सीजन दवाइयां आईसीयू बेड सभी चीजों का पर्याप्त व्यवस्था है लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है सेकंड वेब से भी हम लोगों ने जंग जीता था इस वेरियंट से भी जंग जीतेंगे।
बिहार की जनता को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए जिस तरह से बिना मास्क लगाए लोग घूम रहे हैं वो चिंताजनक है सरकारी आदेश का पालन करें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के टीम बिहार सरकार की व्यवस्था से खुश नजर आए हैं और हमलोगों की व्यापक तैयारी हैं।
ओमिक्रोन से लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि इस लड़ाई को सरकार के साथ मिलकर जीत जा सकें।