जन अधिकार पार्टी के युवा नेता राजू दानवीर ने आज प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2022 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा है कि वर्ष 2022 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो, यही कामना हो। उन्होंने कहा कि यह वर्ष युवा, महिला, गरीब और बुजुर्गों को न्याय और अधिकार मिलने वाला साल हो, यह हमारे सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए।
दानवीर ने कहा कि बीते दो सालों में कोविड महामारी का प्रकोप हमने झेला है। खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए हमें इससे बचना भी है। और कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए हम सबों को नए साल में नए संकल्प के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और जनसेवक आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के हर एक सिपाही गांव, गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और नौजवानों की प्रगति और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा आने वाला साल भी संघर्ष और सेवा का होगा। हम कामना करते हैं कि ये साल आपके जीवन में अच्छी सेहत, खुशियां और समृद्धि लेकर आए। इस साल दुनिया में आशा और कल्याण की भावना का वास हो।