रोहतास जिला में जिला परिषद के चुनाव के लेकर आज जमकर घमासान देखा गया। जनता दल यूनाइटेड के दिग्गजों के खेमे की जीत हुई। जिसमें पूनम भारती जिला परिषद की अध्यक्ष चुनी गयी। उसने सुप्रिया रानी को 9 मतों के अंतर से हरा दिया। पूनम को जहां 21 मत मिले, वहीं सुप्रिया को 12 मतों से संतोष करना पड़ा। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इस पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान जदयू के कई पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री समाहरणालय के आसपास मंडराते दिखे। जैसे ही करगहर की पूनम भारती की जीत की घोषणा हुई, जदयू नेता पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन पासवान, श्याम बिहारी राम, वशिष्ट सिंह, डॉ. अशोक कुमार आदि दिग्गज झूम उठे। इन जदयू नेताओं के जयकारे के नारे भी समर्थकों ने लगाएं। आज के जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में पूरी तरह से पाला जदयू के खेमे में गया। वही दूसरे स्थान पर रहने वाली सुप्रिया रानी ने कहा कि जिला परिषद का चुनाव किसी खास दल का तो नहीं है, लेकिन जिस तरह से रोहतास जिला के जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने इसे अपने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया तथा जमकर खेमाबाजी की। यह कहीं ना कहीं दलगत हस्तक्षेप है।
बता दें कि जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर संझौली की वंदना राज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महावीर साह को 3 मतों के अंतर से पराजित किया। बंदना राज को 18 मत मिले तथा महावीर शाह को मात्र 15 मत ही प्राप्त हुए। इस प्रकार जनता दल यूनाइटेड खेमे की जीत हुई। पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि जिले का कैसे विकास करना है? इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। उसी का परिणाम है कि आज पूनम भारती ने यह चुनाव जीत लिया है।