आज पटना के रविन्द्र भवन में बीजेपी के मोर्चो का कार्यसमिति की बैठक किया गया है।इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित पार्टी के कई विधायक मौजूद रहे।
इस बैठक में बिहार के विभिन्न जिलों से बीजेपी के तमाम मोर्चा के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी काफ़ी संख्या में उपस्थित हुए।
इस मौका पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पार्टी की विस्तार के लिए सभी मोर्चो को संगठित होने आवश्यक है।आज के इस बैठक का उद्देश्य भी यही है कि पार्टी कैसे मजबूत हो।पार्टी तभी मजबूत होगा जब इसमे मोर्चे के लोग नए लोगो को जोड़ने का काम करेंगे।
वहीँ इसको लेकर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पार्टी की संगठन ही पार्टी की पहचान है इसलिए पार्टी को मजबूत करना जरूरी है।