पटना के बेउर इलाके में सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर बेउर मोड़ इलाके में एक अनियंत्रित हाइवा गर्दनीबाग थाना की पुलिस जिप्सी पर अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में जिप्सी में सवार 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. तीनो होमगार्ड के जवान थे.
दरसअल देर रात गस्ती कर गर्दनीबाग थाना कि पुलिस जिप्सी पर सवार होकर 5 पुलिसकर्मी गर्दनीबाग थाना लौट रहे थे, तभी फॉग की वजह से तेजी से आ रही एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुलिस जिप्सी पर पलट गई, जिसके बाद जिप्सी आग लग गई, वही जिप्सी में पीछे सवार 3 होमगार्ड के जवान की मौत हो गई, जबकि एक SI और एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है, वही मृतक पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.