लातेहार में नक्सलियों के विरूद्ध सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। इसी क्रम में जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत पलामू सीमान्त पर अवस्थित आबुन के जंगल से सुरक्षाबलों ने सात सात किलो के दो सिलिंडर बम बरामद करने में सफल रही है।
जानकारी के अनुसार SP अंजनी अंजन के निर्देशन पर हेरहंज थानेदार प्रदीप वर्मा के नेतृत्व में सीआरपीएफ 11वीं बटालियन और जिला पुलिस की संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी था। इसी दौरान दो बम बरामद किया गया। जिसे बम निरोधक दस्ते द्वारा जंगल में ही सफलतापूर्वक विष्फोट कर नष्ट कर दिया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी सेरेनदाग इलाके से नक्सलियों द्वारा छुपाये गये दर्जनों जिन्दा बम बरामद किया गया था।