नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के सरोबरी पुल के समीप चलती कार में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया । कार पर बैठे सभी 4 लोगों ने कूदकर जान बचाई । वाहन मालिक जमाई जिला निवासी सिकंदर कुमार बाजपेयी ने बताया कि वे पटना के बेऊर से कार का सर्विसिंग करा कर जमुई लौट रहे थे इसी बीच बिंद के सरोबरी पुल के समीप अचानक कार बंद हो गई और इंजन से धुआं निकलने लगा । धुंआ निकलते देख कार पर बैठे सभी लोगों ने तुरंत कार से कूद गए । तभी कार धू धू कर जलनी लगी ।
सूचना मिलते ही बिंद थाना पुलिस अग्निशमन दस्ता के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया । जब तक अगिनशमन दस्ता के कर्मियों ने आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गया था । बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वाहन मालिक द्वारा प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है । कार पर बैठे सभी चार लोग सुरक्षित हैं । आवेदन मिलने पर यूडी केस कर अनुसंधान किया जा रहा है.