मुंगेर में पहली जनवरी 2022 को कोतवाली थानान्तर्गत 02 नंबर गुमटी में 30 वर्षीय अभिनव उर्फ सोमू की हत्या मामले का उद्भेदन 72 घंटे के अंदर करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। जिसमें मुख्य आरोपी कारू ने अभिनव पर 02 गोली चलाई थी। इसके अलावा सौरभ, अमरजीत, गोविंद, शिवकुमार, बिट्टू कुमार और रंजीत कुमार शामिल है। सभी अपराधी 02 नंबर गुमटी और गुलजार पोखर के निवासी बताए जाते हैं।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने अपने कार्यालय कक्ष में हत्या मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि अभिनव की हत्या में शामिल 07 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिस देशी कट्टा का प्रयोग हत्या में हुआ था, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
एसडीपीओ ने बताया कि पहली जनवरी को यूपी वर्मा कॉलेज के समीप सभी जुआ खेल रहे थे। तभी वहां अभिनव पहुंचा और कारू से बोलाकि तुम बहुत पैसा जुआ में जीत चुके हो, पैसा लाओ दारू पीएंगे। इसी बात पर दोनों में कहा-सुनी हुई और कारू ने उस पर दो गोली चला दी। जिससे मौके पर ही अभिनव की मौत हो गई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपियों में से रंजीत के अलावा अन्य की शराब के कारोबार में भी संलिप्तता पांच छह माह पूर्व रही थी। लेकिन हाल फिलहाल सभी शराब कारोबार से खुद को अलग रखे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी हत्यारोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी, कोतवाली इंस्पैक्टर नीरज कुमार, पूरबसराय ओपी प्रभारी राजीव कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।