बाघमारा के बीसीसील एरिया चार के सलानपुर कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी आमीन मांझी की मौत के बाद परिजनों ने आश्रित को नियोजन की मांग को लेकर शव के साथ धरना पर बैठ गये।बताया जाता है कि बीते दिन कार्य के दौरान बीसीसीएल कर्मी आमीन मांझी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद कर्मी को स्थानीय बीसीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहाँ से कर्मी को धनबाद सेंट्रल अस्पाल भेज दिया गया।
वहीं आज कर्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद परिजनों ने कर्मी के शव के साथ सलानपुर कोलियरी खदान पर नियोजन की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये।वही घटना की सूचना पाकर मौके बाघमारा विधायक ढुलू महतो और जेएमएम नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा मौके पर पहुंचे।और मृतक के आश्रित को अभिलंब नियोजन देने की मांग को लेकर प्रंबधन से वार्ता की जा रही है।
वार्ता के दौरान विधायक के बीसीसीएल सीएमडी से भी फोन पर बात कर मामले की जानकारी दी। यह निर्णय लिया गया कि मृतक के आश्रित पुत्र के उम्र विवाद को लेकर सम्बंधित प्रक्रिया के बाद नियोजन दिया जाएगा।