समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख कर यूपी के कई अधिकारियों को हटाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एडीजी एसटीएफ अमिताभ ठाकुर को तत्काल प्रभाव से वर्तमान पदों से हटाने की मांग की है. समाजवादी पार्टी ने इस सभी अधिकारियों पर बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करने का आरोप लगाया है.
समाजवादी पार्टी ने पत्र में लिखा है कि इन अधिकारियों के रहते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते हैं, इसलिए इन अफसरों को इनके पदों ने हटा दिया जाए. आपको बता दें कि सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पिछले कुछ महीनों में कई बार पंचायत चुनाव को लेकर अधिकारियों को घेर चुके हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि अगर प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराया होता तो बीजेपी उतनी सीटें नहीं जीत पाती.
आपके बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान कराया जाएगा. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक यूपी में 7 चरणों में चुनाव होंगे. परिणाम 10 मार्च का आएगा. कोविड नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू हो गई है.