देश की राजधानी दिल्ली स्थित संसद भवन में अब कोरोना विस्फोट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार संसद भवन में काम करने वाले कम से कम 400 कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बताया जा रहा है कि बीते 6 और 7 जनवरी के दौरान संसद में काम करने वाले कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीते शनिवार को दिल्ली में 20,181 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 11,869 मरीज ठीक भी हुए है जबकि 7 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल 1,526,979 मामले हो गए हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 2% बढ़कर 19.6 हो गया है। कोरोना संक्रमण जिस तरह तेजी से फैल रहा है यह चिंतानक है। दिल्ली सरकार ने इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे शहर में साप्ताहिक कर्फ्यू लगाया है। वही ऑड-ईवन के आधार पर दुकानों को खोलने का निर्देश दिया गया है।
वही देश में कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार भी तेज हो गयी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 327 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 5,90,611 हो गई है। इसके अलावा ओमिक्रोन के भी नए मामले बढ़कर 3,623 हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो इस वैरिएंट से संक्रमित अब तक 1,409 मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण के मामलों में एक बार फिर से महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 41,434 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 13 लोगों की मौत भी हुई है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में सख्त पाबंदियां लगाई गयी है।
वही बिहार में भी कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है। बात यदि राजधानी पटना की करें तो यह हॉट स्पॉट बना हुआ है। पिछले 24 घंटे की यदि बात की जाए तो पटना में कोरोना के 1956 नए मामले सामने आए हैं। वही बिहार में कुल 4526 नए मामले आए हैं।
जिस प्रकार से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वह चिंताजनक हैं। राज्य में आज कुल 4526 नए कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 1956 नए मरीजों की पहचान हुई है। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 12311 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गये कोरोना के आंकड़ों पर यदि गौर करें तो अररिया में 23 नए मामले सामने आए हैं तो वही अरवल में 45, औरंगाबाद में 46,बांका 44, बेगूसराय 276,भागलपुर 53, भोजपुर 77, बक्सर 30, दरभंगा 73, पूर्वी चंपारण 88, गया 284 नए संक्रमित मिले हैं।
वही गोपालगंज में 13, जमुई 67, जहानाबाद 61, कैमूर 16, कटिहार 53, खगड़िया 14, किशनगंज 51, लखीसराय 27, मधेपुरा 37, मधुबनी 58, मुंगेर 26, मुजफ्फरपुर 263, नालंदा 212, नवादा 22, पटना 1956, पूर्णिया 45, रोहतास 61, सहरसा 37, समस्तीपुर 61, सारण 110, शेखपुरा 5, शिवहर 15, सीतामढ़ी 90, सीवान 18, सुपौल 32, वैशाली 60, पश्चिम चंपारण 32, इसके अलावे दूसरे राज्य के 47 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये हैं।