सीवान में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में अपराधियों ने बीजेपी के मंडल महामंत्री और पीडीएस डीलर जनार्दन सिंह को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।
घटना जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव की है जहां आज सुबह 11 बजे के करीब एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी जनार्दन सिंह के रूप में हुई है। जनार्दन सिंह गोरेयाकोठी प्रखंड के बीजेपी के मंडल महामंत्री हैं और इस बार बीडीसी पद पर चुनाव भी जीते हैं। जनार्दन सिंह पीडीएस डीलर भी थे। परिजनों का कहना है सुबह 11 बजे दो व्यक्ति बाइक से आए और एक बच्चे से पूछा जनार्दन सिंह कहां है तो उस बच्चे ने बताया यही जनार्दन सिंह है जो खड़े हैं तभी वह बाइक सवार अंधाधुंध फायरिंग कर दिया जिससे जनार्दन से गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए जनार्दन सिंह को पटना रेफर कर दिया हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामलें की जांच में जुट गई हैं।
बता दें कि बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार के दिन हथियार के बल पर सीएसपी संचालक के स्टाफ से 1 लाख 23 हजार रुपये की लूट की है। सीएसपी संचालक गोपालपुर बैंक से पैसा निकाल कर अपने हसनपुरा स्थित सीएसपी सेंटर पर पैसा ले जा रहा था तभी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहूलि मोड़ के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसे लूट ली। बैंक से पैसे निकाल कर ला रहे स्टाफ ने बताया कि हम लोग बैंक से पैसा निकाल कर जैसे ही चले तो सहूलि मोड़ के समीप दो बाइक सवार अपराधी हथियार दिखा ओवर टेक कर रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गये।