गया: बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 3 पर डाउन ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस से आरपीएफ की टीम ने कछुआ से भरे बैग को बरामद है। उक्त बैग से 61 कछुआ की बरामदगी हुई है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 13010 डाउन ऋषिकेश-हावड़ा योग नगरी एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 3 पर आ रही है। जिसका कोंच संख्या D2 में जीवित कछुआ की तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर उक्त ट्रेन में छापामारी की गई तो सीट के नीचे से 4 बैग लावारिस हालत में बरामद किया गया। जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 61जीवित कछुआ की बरामदगी हुई। लावारिस हालत में बरामद सभी बैंग के संबंध में आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी ने स्वामित्व नहीं स्वीकार किया। जिसके बाद बैग को ट्रेन से उतार कर रेल सुरक्षा बल पोस्ट में रखा गया है। जिसे अग्रिम कार्रवाई के लिए वन विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। तत्काल वन विभाग को सूचना दे दी गई है।इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई
उन्होंने कहा कि इस करवाई में आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विक्रम देव सिंह, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह, आरक्षी नरेंद्र कुमार समेत अन्य सुरक्षा बल मौजूद शामिल थे।