मोकामा बाईपास में एक भीषण सड़क हादसे में पटना के दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पटना के अगम कुंआ निवासी रोहित कुमार और राहुल कुमार बाइक से खगड़िया जा रहे थे.
मोकामा बाईपास में जीरो माइल के पास दिवाइडर से टकराकर दोनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे. सूचना पाकर मोकामा पुलिस की गश्ती पार्टी ने घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया, मगर डाक्टरों की कवायद के बावजूद दोनों की मौत हो गयी. आशंका है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है. मोकामा पुलिस परिजनों को सूचित कर तफ्तीश में जुट गयी है.