मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में जहरीली शराब पीने से एक बार फिर लोगों की मौत हुई है. नालंदा के सोहराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी एवं पहाड़ तल्लीन महोल्ले की है। मृतक के परिजनों का कहना है रात में शराब पीकर सोये थे , सभी की रात से अचानक सेहत बिगड़ने लगी जिसके बाद अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें पिछले दिनों ही राज्य में बरी संख्या में जहरीली शराब से लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी की सख्ती का आदेश दिया था, बिहार में बरे पैमाने पर शराब को लेकर छापेमारी चल रही है इसके बावजूद लोग चोरी छिपे शराब पीते नजर आ रहे हैं।
एक बार फिर जहरीली शराब से नालंदा में आज सुबह 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची है, सोहसराय थानाध्यक्ष से लेकर एसपी तक मृतक के परिजनों तक पहुंच रहे हैं साथ ही परिजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है
एक तरफ जहां राज्य में 2016 से शराबबंदी कानून लागू हुआ है उसके बाद से शराबबंदी पर लगातार सख्ती को लेकर कारवाई हो रही है। इसके बावजूद गोपालगंज में जहरीली शराब से शराब अब तक 36 लोगों की मौत हुई है, पिछले दिनों ही बेतिया, गोपालगंज और समस्तीपुर में जहरीली शराब ने 40 लोगों की जान ले ली थी।
एक बार फिर शराबबंदी की सख्ती के बावजूद देशी शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आयी है , बहरहाल पुलिस इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रही है।