राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक नवजात बच्चे की ट्रैफिकिंग को रोका गया है। इस दौरान नवजात को ले जाती महिला को पकड़ा गया। महिला को CISF ने पकड़ा है।जिसके बाद पूछताछ में पाया गया कि बेटे की चाह की वजह से निखत परवीन नाम की महिला ने नवजात को खरीदा था और उसे लेकर मुंबई जा रही थी।
नवजात को लेकर जा रही थी मुंबई
जानकारी के अनुसार 3 दिन के नवजात के साथ महिला मुम्बई जा रही थी। जिसे देख सीआईएसएफ को शक हुआ। जिसके बाद महिला को जाने से रोका गया।जब उससे पूछ ताछ की गई तो महिला ने बताया कि उसका बेटा नहीं है।बेटे की चाहत में महिला ने 3 दिन के नवजात को लेकर मुंबई जा रही थी
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में मामला दर्ज
वहीं महिला ने पूछताछ में बताया कि जिससे उसने बच्ची खरीदी है,उसे इलाज में मदद की थी। इसी लिए नवजात की असली मां ने अपने बच्चे को महिला को सौंपा था। वहीं इस मामले को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में दर्ज कर किया गया है। जिस पर कोतवाली पुलिस करावई कर रही है।