उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी. कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को एक सप्ताह के लिए आइसोलेट कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी कोरोना जांच करा लें.
875 संसद कर्मचारी अब तक कोरोना से संक्रमित
संसद भवन परिसर में काम करने वाले अब तक 875 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें राज्यसभा सचिवालय के 271 लोग शामिल हैं.